शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस पर अधिवक्ताओं ने भारत रत्न देने की मांग की
संजय शुक्ला
कानपुर: कचहरी बार एसोसिएशन गेट पर संघर्ष समित संयोजक पंडित रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसियेशन ने भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि अद्वतीय बलिदानी शहीदे आजम भगत सिंह ने जिन आदर्शो और सिद्धांतो के लिए बलिदान दिया वो आज भी प्रासांगिक है। देश की आजादी के लिए कम उम्र में हंसते हंसते फांसी पर झूल गए उनके इस बलिदान को देश कभी नही भूल सकता।सम्पूर्ण विश्व में मातृभूमि के लिए कुर्बान होने वालों में भगत सिंह का बलिदान अतुलनीय है। हमारी भारत सरकार से मांग है कि शहीदों के सम्मान में भगत सिंह जी को शहीद का दर्जा देते हुए भारत रत्न से सम्मानित करें। अंत में सभी अधिवक्ताओ ने नारे लगाते हुए
शहीदे आजम भगत सिंह अमर रहे अमर रहे
भगत सिंह को भारत रत्न दो भारत रत्न दो
शहीदे आजम के चित्र पर पुष्प चढ़ा श्रद्धांजलि अर्पित की, प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेश त्रिवेदी अरविंद दीक्षित विजय सागर प्रशांत शुक्ला संजीव कपूर अखिलेश कुमार विकास सिंह राम नवल आशीष गुप्ता इशू सोनकर शैलू गुप्ता राजुल श्रीवास्तव तौहीद शिवम गंगवार प्रियम जोशी के के यादव आदि रहे
What's Your Reaction?