कानपुर बार एसोसिएशन: "अधिवक्ता सम्मान की रक्षा सर्वोच्च" - अमित सिंह
कानपुर बार एसोसिएशन के नव-निर्वाचित महामंत्री अमित सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद जिला जज अनिल कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया
अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर अपना ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एडीएम सिटी राजेश कुमार ने ज्ञापन प्राप्त कर कार्रवाई का आश्वासन दिया और इसे राज्यपाल के पास भेजने की बात कही। इस प्रदर्शन में प्रमुख अधिवक्ता पंडित रवीन्द्र शर्मा, वीरेंद्र पासी, अरविंद दीक्षित, संजीव कपूर और राकेश सिद्धार्थ शामिल रहे। अधिवक्ताओं की यह मांग है कि घायल अधिवक्ताओं को न्याय दिलाने के साथ-साथ मुआवजा भी दिया जाए। इस विरोध प्रदर्शन में कानपुर के अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर न्यायपालिका की गरिमा की रक्षा के संकल्प को दोहराया।
What's Your Reaction?