Kanpur Advocates ने रखी न्यायिक क्षेत्राधिकार के नगर वापसी की मांग

बिल्हौर घाटमपुर के न्याय क्षेत्र वापसी के वर्ष 2013 से चले हमारे संघर्ष को जनहित में पाते हुए प्रदेश सरकार की संस्तुति पर राज्यपाल ने गजट दि 14 जून 2019 जारी कर दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार को वापस कानपुर नगर में जोड़ दिया

अगस्त 11, 2023 - 12:21
 0  8
Kanpur Advocates ने रखी न्यायिक क्षेत्राधिकार के नगर वापसी की मांग
Kanpur Advocates ने रखी न्यायिक क्षेत्राधिकार के नगर वापसी की मांग

संजय शुक्ला

कानपुर - कानपुर लायर्स एसोसिएशन  अध्यक्ष पं. रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि बिल्हौर घाटमपुर के न्याय क्षेत्र वापसी के वर्ष 2013 से चले हमारे संघर्ष को जनहित में पाते हुए प्रदेश सरकार की संस्तुति पर राज्यपाल ने गजट दि 14 जून 2019 जारी कर दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार को वापस कानपुर नगर में जोड़ दिया था किंतु गजट का क्रियान्वयन नही हुआ।

हमारे गजट  क्रियान्वयन के प्रतिवेदनो पर महामहिम राज्यपाल के निर्देश पर पहले उप सचिव न्याय विभाग के अरुण कुमार राय  फिर विशेष सचिव शासन  संजय कुमार वर्मा ने गजट क्रियान्वन के संबंध में महानिबंधक  उच्च न्यायालय इलाहाबाद को पत्र भेजें गए किंतु अभी तक क्रियान्वन नही हुआ है। जिससे आज भी दोनों तहसीलो की वादकारी जनता और अधिवक्ता परेशान है। 

कार्यवाहक महामंत्री रविंद्र भूषण सिंह ने ज्ञापन देते हुए कहा कि मुख्य न्यायाधीश  से हमारी मांग है कि जारी गजट को लागू करा दोनो तसीलों की पत्रावलियां वापस कानपुर नगर भिजवाने की कृपा करें। । मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद को संबोधित ज्ञापन  प्राप्त कर जिला जज ने कहा कि हम आपका ज्ञापन आवश्यक कार्रवाई हेतु मुख्य न्यायाधीश महोदय को भेज देंगे। इस दौरान पी के चतुर्वेदी बृज नारायण निषाद पवन अवस्थी सचिन अवस्थी मधुर साहू अविनाश कुशवाहा अभिषेक मिश्र गणेश शंकर दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow