दिवंगत अधिवक्ता के उत्तराधिकारियों के खातों में पहुंचेंगे रु 5 -5 लाख
#kanpuradvocate

संजय शुक्ला
कानपुर - लायर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष पं० रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को मिलने वाले हितलाभो पर बताया कि हम लोग वर्षों से दिवंगत अधिवक्ताओं के उत्तराधिकारियों को मिलने वाले हित लाभो के लिए निःशुल्क फार्म भरवा पैरवी करते है
अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति ने अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों के निस्तारण के क्रम में कानपुर के 6 दिवंगत अधिवक्ताओं अनिल कुमार भूप शंकर सूर्यकुमार गुप्ता धर्मराज चौधरी विनोद गोपाल श्रीवास्तव और शिव प्रकाश अवस्थी सहित प्रदेश के 273 दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों को स्वीकृत करते हुए रू 133800000 ( तेरह करोड़ अड़तिस लाख रुपए ) जारी कर 267 दिवंदत अधिवक्ताओं के उत्तराधिकारियों के खातों में रू 5-5 लाख और 6 के खातों में रु 50000_50000 का वितरण शुरू किया जो शीघ्र ही सभी के खातों में पहुंच जाएगा।
What's Your Reaction?






