अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू होना समय की मांग - रवीन्द्र शर्मा
कानपुर लॉयर्स एसोसिएशन (Kanpur Lawyers Association) अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्तागण बार एसोसिएशन गेट पर एकत्र हुए
कानपुर - कानपुर लॉयर्स एसोसिएशन (Kanpur Lawyers Association) अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्तागण बार एसोसिएशन गेट पर एकत्र हुए वहां से
अधिवक्ता सम्मान के खातिर
हम सब मिलकर साथ चलेंगे
अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम
लागू करो लागू करो
आदि नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर बोलते हुए पंडित रवीन्द्र शर्मा अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि हापुड़ में पुलिस का अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमला न्यायव्यवस्था पर हमला है जिसमे तमाम अधिवक्ता और महिला अधिवक्ता घायल हुई। ये पुलिसिया बर्बरता का प्रमाण है दोषियों के खिलाफ करवाही की जगह अधिवक्ताओं के खिलाफ ही एफ आई आर लिखा जाना अत्यंत निंदनीय है
हापुड़ कांड के दोषियों पर कार्रवाई न होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हुए और उन्होंने गाजियाबाद मे मनोज चौधरी की न्यायालय परिसर के चेंबर में घुसकर हत्या कर दी। मुख्यमंत्री द्वारा तत्काल हत्यारो के विरुद्ध त्वरित न्याय के आधार पर कठोरतम कार्रवाई करते हुए दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों को एक करोड़ रूपया मुआवजा दें। हत्याओ के क्रम में कुछ दिन पूर्व सुल्तानपुर के आजाद अहमद अलीगढ़ के अब्दुल मुगीश की गोली मार हत्या कर दी गई। अधिवक्ता और अधिवक्ता परिवारों पर हमलों और उत्पीड़न के क्रम में घाटमपुर थाने के सामने अधिवक्ता रोहित मिश्र के परिवार की जमीन पर अवैध कब्जे और वसूली के उद्देश्य से जानलेवा हमले का प्रयास हुआ जिसकी रिपोर्ट के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई।
उपरोक्त घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए रवीन्द शर्मा ने कहा कि हमारा मुख्यमंत्री से निवेदन है कि प्रदेश में अधिवक्ता और अधिवक्ता परिवारों की सुरक्षा के लिए तत्काल अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किया जाना समय की मांग है। जिलाधिकारी की प्रतिनिधि तनु प्रिया ने मुख्यंमंत्री को संबोधित प्रतिवेदन प्राप्त कर कहा कि हम आपका प्रतिवेदन तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय भेज देंगे। प्रमुख रूप से बृज नारायण निषाद पवन अवस्थी रविन्द्र भूषण सिंह मधुर साहू सचिन अवस्थी अनुराग यादव अविनाश कुशवाहा चंदन पांडे शुभम भट्ट पंकज दीक्षित राजन पटेल मयंक मिश्र रजनीश भट्ट संजीव कपूर आदि रहे।
What's Your Reaction?