जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना रनियां में सुनी शिकायत, दिए निर्देश
जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने थाना रनियां में पहुंचकर थाना समाधान दिवस पर जनशिकायतों को सुना
संतोष पाण्डेय
कानपुर। जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने थाना रनियां में पहुंचकर थाना समाधान दिवस पर जनशिकायतों को सुना।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण के दिशा- निर्देश दिए।
शनिवार को रनिया थाने में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाने पहुंचकर जनशिकायते सुनी। एक शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया विसायकपुर स्थित दिलीप सैनी का बेटा मनीष सैनी 20 जुलाई घर से निकल कही चला गया था। एक माह 6 दिन होने के चलते अभी तक सुराग नहीं लगा, इस पर पुलिस अधीक्षक ने एसएचओ को युवक को जल्द तलाश करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी अकबरपुर सुरभि शर्मा, क्षेत्राधिकार अकबरपुर लेखपाल आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?