फूलपुर में खिलेगा समृद्धि का कमल का फूल: प्रवीण पटेल

जैनुल आब्दीन  प्रयागराज। लोकसभा फूलपुर भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल धर्मपत्नी गोल्डी पटेल के संग विधान सभा फूलपुर,फाफामऊ व सोंरांव विधान सभा चुनाव कार्यालय वैदिक रीति रिवाज से उद्घाटन किया।

अप्रैल 21, 2024 - 15:53
 0  18
फूलपुर में खिलेगा समृद्धि का कमल का फूल: प्रवीण पटेल
kamal will bloom in Phulpur

 और कहा की कार्यकर्ताओं के दम पर मोदी के कुशल नेतृत्व में फूलपुर में प्रचंड बहुमत के साथ समृद्धि का कमल का फूल खिलेगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कविता पटेल ने कहा कि कार्यकर्ता की मेहनत और निष्ठा के कारण हम सभी मिलकर लोकसभा फूलपुर प्रत्याशी प्रवीण पटेल को भारी बहुमत से विजयी बनाकर संसद में भेजने का काम करेगें।लोकसभा संयोजक गुरु प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रवीण पटेल बहुत ही सरल व्यक्तित्व और बहुत ही परिश्रमी  कार्यकर्ताओं के बीच निरन्तर बने रहने वाले हैं।

मोदी के विकास की रथ से लोकसभा फूलपुर को और अधिक समृद्धि बनाने का काम करेगें।इस अवसर पर  लोकसभा चुनाव प्रभारी बालेन्दु मणि त्रिपाठी,विधान सभा चुनाव संयोजक तुलसी राम सरोज, मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, गंगापार मीडिया प्रभारी बृजेश त्रिपाठी,आनंद वैश्य सुदर्शन,विधान सभा प्रभारी प्रशांत केशरी,पूर्व विधायक प्रभा शंकर पाण्डेय, कन्हैया लाल पाण्डेय पार्षद आरती कुशवाहा, विधान सभा सोंरांव चुनाव संयोजक आर पी पटेल,विधान सभा चुनाव प्रभारी शिव कुमार चौरसिया,सदस्य विधान परिषद निर्मला पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow