journilist के बेटे के जन्मदिन पर घर पहुंचे स्टार जादूगर डीके भारत, बेटे को उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
स्टार जादूगर डी के भारत के जादुई शो में स्थानीय स्कूल के बच्चों सहित लोग जादूगर शो का लुफ्त उठा रहे

हापुड़ - जनपद हापुड़ में कई सालों बाद हापुड़ के बुलंदशहर रोड पर स्थित उर्मिला चित्रलोक बिल्डिंग सेलिब्रेशन बैंकट हॉल में चल रहे स्टार जादूगर डी के भारत के जादुई शो में स्थानीय स्कूल के बच्चों सहित लोग जादूगर शो का लुफ्त उठा रहे तो वही मीडिया भी उनके जादूगर शो को अपने चैनल व पेपर के माध्यम से खबर प्रकाशित कर दर्शकों का इस और ध्यान खींच रहे हैं तो वही स्टार जादूगर डी के भारत ने भी पत्रकारों को निराशा ना करते हुए जादूगर शो को दिखाने के बाद पत्रकार के कहने पर पुष्पेंद्र कुमार के बेटे के जन्मदिन पर घर पहुंच कर बेटे को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
वही मैनेजर बंटी निनानिया ने सभी पत्रकार बंधुओं के साथ मिलकर बेटे के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी वही हापुड़ में स्टार जादूगर डी के भारत द्वारा पहली बार जादुई मंच पर डायनासोर का हंगामा लड़की का धड कही सिर और पैर कही एक जिन्दा इंसान को काटकर तीन टुकड़ो मे अलग अलग कर देना मीना बाजार का खेल लडकी बनी खूखार भेडिया दर्जनो पालतू पक्षी और सैकड़ो हसीन कलाकारों के साथ जादू के शो में जादुई मंच पर हिपमोटिव लाइट और साउण्ड के साथ जादू दिखा कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया करते हैं।
What's Your Reaction?






