जेडी एजुकेशन सेंटर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, छात्रों ने बटोरी तालियां

कानपुर के जेडी एजुकेशन सेंटर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, रंगारंग कार्यक्रमों में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया।

फ़रवरी 16, 2025 - 19:45
 0  12
जेडी एजुकेशन सेंटर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, छात्रों ने बटोरी तालियां
जेडी एजुकेशन सेंटर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, छात्रों ने बटोरी तालियां

कानपुर। नौबस्ता अर्रा स्थित जेडी एजुकेशन सेंटर के प्रांगण में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। खेलकूद प्रतियोगिता के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिनमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियां बटोरी।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष चंद्रशेखर द्विवेदी ने भगवान गणेश के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती नीलिमा द्विवेदी भी उपस्थित रहीं। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

श्रीमती द्विवेदी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी छात्रों को भाग लेना चाहिए और विद्यालय कमेटी हर तरह से उनका सहयोग करेगी। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन ने 15 मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया, जिससे विद्यार्थियों में उत्साह की लहर दौड़ गई।

विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती विनीता सक्सेना ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन बीते 10 वर्षों से लगातार किए जा रहे हैं और आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने छात्रों को किसी भी प्रकार की शंका या समस्या होने पर सीधे संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने दौड़, कबड्डी, लंबी कूद, रिले रेस और अन्य खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और इसे सफल बनाया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow