जेसीआई कानपुर का 41वां अधिष्ठापन समारोह आयोजित
जेसीआई कानपुर का 41वां अधिष्ठापन समारोह, जहां जेसी अमरीश सिंह सेंगर को अध्यक्ष चुना गया और सदस्यों ने समाज सेवा का संकल्प लिया।

कानपुर। जेसीआई कानपुर द्वारा 41वें अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जेसी अमरीश सिंह सेंगर को वर्ष 2025 के लिए अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही जेसी मयंक अग्रवाल को सचिव और उनकी पूरी टीम ने अपने-अपने पदों की शपथ ली।
समारोह में जेसी अमरीश सिंह सेंगर ने अपने उद्घाटन भाषण में सदस्यों से समाज के उत्थान के लिए काम करने और जेसीआई के उद्देश्यों के पालन पर विशेष बल दिया। उन्होंने यह भी वचन लिया कि वे पूरे वर्ष भर बेहतरीन कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।
विशिष्ट अतिथियों के विचार
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतिभा शुक्ल, राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, अनिल शुक्ल वारसी (पूर्व सांसद) और अभिजीत सिंह सांगा ने भी अपने विचार व्यक्त किए और जेसीआई कानपुर के कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम संचालन में सक्रिय भूमिका
इस कार्यक्रम का संचालन जेसी पराग अग्रवाल, जेसी विनोद गुप्ता, जेसी श्रेय जायसवाल, और जेसी अरुण जिंदल द्वारा किया गया।
उपस्थित प्रमुख सदस्य:
समारोह में जेसी सुनील गुप्ता, जेसी अमित अग्रवाल, जेसी अमित जिंदल, जेसी अमित रूंगटा, जेसी दीपक गुप्ता, जेसी अमित गोयनका, जेसी भारत पारिख, जेसी रजत अग्रवाल समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






