इविवि में 'गीतगोविन्दम् एवं श्री राधा विमर्श' पर हुआ व्याख्यान

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 'गीतगोविन्दम् एवं पुराणों में श्री राधा-विमर्श' विषय पर प्रो. अनामिका राय ने व्याख्यान दिया।

जनवरी 4, 2025 - 18:27
 0  11
इविवि में 'गीतगोविन्दम् एवं श्री राधा विमर्श' पर हुआ व्याख्यान
इविवि में 'गीतगोविन्दम् एवं श्री राधा विमर्श' पर हुआ व्याख्यान

जैनुल आब्दीन
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संस्कृत, पालि, प्राकृत और प्राच्य भाषा विभाग में शनिवार को एक विशेष प्राक्य शोध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कला संकाय की अधिष्ठाता प्रो. अनामिका राय ने 'गीतगोविन्दम् एवं पुराणों में श्री राधा-विमर्श' विषय पर व्याख्यान दिया।

प्रो. अनामिका राय ने अपने संबोधन में श्रीराधा के चरित्र की पौराणिक साहित्य और इतिहास में महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रीराधा का व्यक्तित्व अत्यंत उदात्त है। उन्होंने राधा को कृष्ण से भी श्रेष्ठ बताते हुए उनके चरित्र की अनूठी व्याख्या की। व्याख्यान के दौरान उन्होंने गीतगोविन्दम् में श्रीराधा के महत्व और पुराणों में उनके उल्लेख पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. प्रयाग नारायण मिश्र ने की। प्राक्य शोध कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. निरुपमा त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संचालन किया। मुख्य अतिथि का परिचय शोध छात्रा पल्लवी मिश्रा ने दिया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शोध छात्र मयंकमणि त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक, शोध छात्र और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow