इस्कॉन समर कैम्प के पंचम दिवस बच्चों ने सीखी क्राफ्टिंग एवं चित्रकारी

आर एल पाण्डेय
लखनऊ।श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ द्वारा 05 से 15 वर्ष के बच्चों के समग्र विकास हेतु आयोजित समर कैम्प के पंचम दिवस परम आदरणीया अचिन्त्य रुपिणी माताजी (धर्मपत्नी श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी, मन्दिर अध्यक्ष, इस्कॉन, लखनऊ) द्वारा बच्चों ने ड्राइंग, क्राफ्ट बनाना सीखा, विभिन्न खेलों के माध्यम से अध्यात्म एवं सनातन संस्कृति की शिक्षा दी गयी एवं बच्चों ने पगड़ी बनाना सीखा l साथ ही साथ इस्कॉन का सुप्रसिद्ध नृत्य एवं कीर्तन हुआ l कार्यक्रम की समाप्ति पर बच्चों ने स्वादिष्ट प्रसाद (भोजन) ग्रहण किया l
What's Your Reaction?






