आर्य कन्या पाठशाला inter college बादशाह नगर लखनऊ में ली गई पंचप्रण की प्रतिज्ञा

विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंग से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना

अगस्त 9, 2023 - 19:04
 0  42
आर्य कन्या पाठशाला inter college बादशाह नगर लखनऊ में ली गई पंचप्रण की प्रतिज्ञा
आर्य कन्या पाठशाला inter college बादशाह नगर लखनऊ में ली गई पंचप्रण की प्रतिज्ञा

आर एल पाण्डेय

लखनऊ। केंद्र सरकार की ओर से पंचप्रण की जो अवधारणा तय की गई है उसके अनुसार कुल 5 लक्ष्यों को प्रण के रूप में तय किया गया ।इसके अंतर्गत विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंग से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना यह वह लक्ष्य हैं जिनको लक्षित करके पंचप्रण की अवधारणा को अंगीकार किया गया है। इसी अवधारणा को ध्यान में रखते हुए आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में 'मेरी माटी मेरा देश 'कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के समस्त छात्राओं, शिक्षकों एवं प्रधानाचार्या डा० ममता किरण राव द्वारा अमृत कलश हेतु मिट्टी का संग्रहण कलश में किया गया।

विद्यालय परिसर में प्रार्थना के उपरांत छात्राओं द्वारा चंदन है इस देश की माटी......'माटी गीत"  का सामूहिक गायन भी किया गया ।इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं द्वारा मुट्ठी में मिट्टी लेकर पंच प्रण की की शपथ भी ली गई। विद्यालय के प्राधिकृत नियंत्रक  डॉ दिनेश कुमार ने कार्यक्रम की  सराहना की  तथा छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं श्रीमती अर्चना मिश्रा,अर्चना द्विवेदी , सुधा  अपर्णा तिवारी भावना मौर्य भावना तिवारी ,मधुमिता किरण कनौजिया, शशि तिवारी ,शेफाली जैन प्रमिला भारती, जिज्ञासा मिश्रा, स्वप्निल श्रीवास्तव गीता सिंह ,गीता तिवारी नूतन शर्मा , वन्दना दीक्षित भावना जोशी,सीमा सिंह आदि शिक्षिकाओं ने भी हिस्सा लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow