भारत ने भूटान को दी 250 करोड़ की आर्थिक सहायता, कुल सहयोग राशि 1500 करोड़
भारत ने भूटान को आर्थिक प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत 250 करोड़ रुपये की तीसरी किश्त सौंपी, कुल सहायता राशि 1500 करोड़।

(शाश्वत तिवारी)
इस सहायता के तहत भारत सरकार ने अब तक 1500 करोड़ रुपये में से 750 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। इससे पहले दो किश्तों में 500 करोड़ रुपये पहले ही प्रदान किए जा चुके हैं।
भूटान की शाही सरकार द्वारा शुरू किए गए आर्थिक प्रोत्साहन कार्यक्रम (ESP) का उद्देश्य कृषि, पशुधन, लघु उद्योग, पर्यटन, स्टार्ट-अप, कौशल विकास जैसे प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सुधार लाना है। यह आर्थिक पैकेज स्थानीय अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और रोजगार सृजन में मदद कर रहा है।
भूटान सरकार ने इस कार्यक्रम की प्रभावी निगरानी के लिए एक अलग सचिवालय भी स्थापित किया है, जो सहायता राशि के उचित उपयोग को सुनिश्चित करेगा।
बैठक के दौरान राजदूत सुधाकर दलेला ने कहा कि भारत, भूटान की 13वीं पंचवर्षीय योजना को सफलतापूर्वक लागू करने में पूरा सहयोग करेगा। वहीं, वित्त मंत्री ल्योनपो लेके दोरजी ने भारत सरकार के समर्थन के प्रति आभार जताया और कहा कि ESP के तहत मिली सहायता से भूटान की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है और रोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं।
भारत और भूटान के बीच यह सहयोग क्षेत्रीय विकास और पारस्परिक हितों को बढ़ावा देने का उदाहरण है, जिससे दोनों देशों के रिश्ते और अधिक मजबूत होंगे।
What's Your Reaction?






