इंडियन इकोनॉमी एंड स्ट्रक्चरल रिफार्म पुस्तक राज्यपाल ने किया विमोचन
शुभम कश्यप लखनऊ। इंडियन इकोनॉमी एंड स्ट्रक्चरल रिफार्म डॉ. पीसी गुप्ता द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन महामहिम राज्यपाल आनंदीबेंन पटेल ने राजभवन लखनऊ में किया |

डॉ पीसी गुप्ता ने बताया कि यह पुस्तक 1947 से अब तक अर्थव्यस्था, कृषि एवं सेवा क्षेत्र में हुए विभिन्न क्षेत्र में ढांचागत विकास का विस्तृत वर्णन किया गया है | डॉ. गुप्ता की यह पुस्तक यूजीसी एवं एन सीईआरटी के सिलेबस को ध्यान में रखकर लिखा गया गया है जो बीए. बीकॉम, एम.ए.,एम.कॉम (अर्थशास्त्र) , बीए, एलएलबी व प्रतियोगी परीक्षाओ में भारतीय अर्थव्यवस्था के विस्तृत जानकरी हेतु उपयोगी सावित होंगी | लखनऊ निवासी डॉ. गुप्ता वर्तमान में हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट अर्थशास्त्र एवं डीन सोशल साइंसेस, महाकौशल विश्वविद्यालय, जबलपुर, मध्य प्रदेश है | इस अवसर पर शिक्षाविद एवं प्राचार्य डॉ. निर्मल कुमार श्रीवास्तव, डॉ. पीसी गुप्ता की धर्मपत्नी शिक्षिका रोली गुप्ता, डॉ. सरोज ठाकुर, डॉ. राहुल गुप्ता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






