indian bank और श्वेतधारा डेयरी की किसानों के लिए साझेदारी

इंडियन बैंक और श्वेतधारा डेयरी ने किसानों को बिना संपार्श्विक के 2 लाख रुपये तक का कृषि ऋण देने के लिए समझौता किया।

जनवरी 15, 2025 - 22:06
 0  23
indian bank और श्वेतधारा डेयरी की किसानों के लिए साझेदारी
इंडियन बैंक

लखनऊ: #indianbank और श्वेतधारा डेयरी ने आज अयोध्या में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत, इंडियन बैंक श्वेतधारा डेयरी से दूध बेचने वाले किसानों को डिजिटल माध्यम से 2 लाख रुपये तक का कृषि ऋण (किसान क्रेडिट कार्ड) बिना किसी संपार्श्विक के प्रदान करेगा।

इस कार्यक्रम में इंडियन बैंक के लखनऊ अंचल प्रबंधक श्री प्राणेश कुमार और श्वेतधारा अयोध्या के मुख्य कार्यकारी श्री रोहित कुमार ने इंडियन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक लखनऊ श्री सुधीर कुमार गुप्ता की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर इंडियन बैंक गोंडा के अंचल प्रबंधक श्री हेमंत मिश्रा, बहराइच अंचल के मुख्य प्रबंधक श्री अतीश श्रीवास्तव, और श्वेतधारा अयोध्या मंडल के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इस नई साझेदारी से किसानों को कई फायदे होंगे, जैसे कि अब वे बैंक शाखा में जाकर लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरेंगे और डिजिटल माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही, ऋण लेने के लिए संपत्ति गिरवी रखने की जरूरत नहीं होगी। इससे किसान अपने पशुओं की देखभाल और दूध उत्पादन में सुधार कर सकेंगे। इस ऋण से किसान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकेंगे।

इंडियन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक लखनऊ श्री सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा, "उत्तर प्रदेश तेजी से विकसित हो रहा है और हम इस विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं। इस एमओयू के माध्यम से हम किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद करेंगे।"

श्वेतधारा के मुख्य कार्यकारी श्री रोहित कुमार ने कहा, "हम किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस समझौते से हमारे किसानों को बड़ा आर्थिक फायदा होगा और वे अधिक से अधिक दूध का उत्पादन कर सकेंगे।"

इंडियन बैंक के अंचल प्रबंधक श्री प्राणेश कुमार ने जानकारी दी कि इंडियन बैंक की उत्तर प्रदेश में 1081 शाखाएं, 536 एटीएम, और 4343 बीसी लोकेशन हैं। बैंक लगातार डिजिटल उत्पादों का विकास कर रहा है ताकि ग्राहकों को बेहतर सेवाएं मिल सकें।

इंडियन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक लखनऊ श्री सुधीर कुमार गुप्ता ने इस एमओयू की सफलता के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं और किसानों से इस योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow