क्षत्रिय समाज के सैकड़ों युवाओं ने थामा इंडिया गठबंधन का हाथ

जैनुल आब्दीन प्रयागराज। 78 भदोही लोकसभा क्षेत्र के हंडिया केंद्रीय कार्यालय पर इंडिया गठबंधन के त्रिमूलकांग्रेस के प्रत्याशी ललितेश त्रिपाठी को अपना नेता मानते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता को छोड़कर सैकड़ो की तादाद में युवाओं ने लिलतेश पति त्रिपाठी को 78 भदोही लोकसभा का सांसद बनने का शपथ ली।

मई 3, 2024 - 13:51
 0  9
क्षत्रिय समाज के सैकड़ों युवाओं ने थामा इंडिया गठबंधन का हाथ
क्षत्रिय समाज के सैकड़ों युवाओं ने थामा इंडिया गठबंधन का हाथ

इस अवसर पर युवा नेता छतरी समाज के विवेक सिंह ने कहा कि आज पूरे प्रदेश से लेकर देश में क्षत्रिय समाज के नेताओं के साथ जिस तरीके से उनके मान सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है पगड़ी उछाली जा रही है यह क्षत्रिय समाज की युवा इस चीज को बर्दाश्त नहीं करता है इसीलिए आने वाले दिनों में क्षत्रिय समाज की ताकत का एहसास दिलाना बहुत जरूरी है क्योंकि क्षत्रिय समाज का इस भारत देश में एक इतिहास है इन समाज के लोगों ने देश की दिशा और दशा बदलने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया चाहे वह मुगल काल की ताकत हो चाहे वह अंग्रेज की ताकत हो सभी ताकतों को अगर इस देश में प्रास्त किया है तो वह क्षतरी समाज है। इस अवसर पर 78 भदोही लोकसभा क्षेत्र के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के कोऑर्डिनेटर कमर रिजवी ने कहा कि अगर क्षत्रिय समाज और मुस्लिम समाज की ताकत एक हो जाए यकीनन लाल किले पर इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री का भाषण अवश्य होगा इस अवसर पर भारी संख्या में छतरीसमाज की युवा मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow