आईएमआरटी बिजनेस स्कूल में तीन दिवसीय 'फ्यूजन फेस्ट' का भव्य आगाज़, 20 कॉलेजों के 600 छात्रों ने लिया हिस्सा
लखनऊ के आईएमआरटी बिजनेस स्कूल में आयोजित 'फ्यूजन फेस्ट' में 20 कॉलेजों के 600 छात्रों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। पद्मश्री सुधा सिंह ने किया उद्घाटन।

(आर.एल.पाण्डेय)
लखनऊ। आईएमआरटी बिजनेस स्कूल में तीन दिवसीय बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम 'फ्यूजन फेस्ट' का शानदार शुभारंभ पद्मश्री एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित एथलीट सुधा सिंह के हाथों गुब्बारे उड़ाकर किया गया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन देश राज बंसल और निदेशिका शिल्पिका पांडेय समेत समस्त शिक्षकगण भी मौजूद रहे।
फेस्ट के पहले दिन का आकर्षण विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं रहीं, जिसमें लखनऊ के 20 प्रमुख कॉलेजों के करीब 600 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभागी कॉलेजों में लखनऊ यूनिवर्सिटी, केकेसी, बीबीडी, रामा डिग्री कॉलेज, जयपुरिया कॉलेज, श्रीराम स्वरूप यूनिवर्सिटी, स्टडी हॉल, एसएमएस कॉलेज आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, डीबेट, आर्म रेसलिंग जैसी गतिविधियां आयोजित की गईं।
पद्मश्री सुधा सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा, "शिक्षा के साथ खेल युवाओं के समग्र विकास के लिए जरूरी है। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी परचम लहरा रहे हैं, जो गर्व की बात है।" उन्होंने महिलाओं की भागीदारी की भी सराहना की।
चेयरमैन देश राज बंसल ने कहा कि "कॉलेज फेस्ट छात्रों में नई ऊर्जा और समर्पण का संचार करता है। हम शारीरिक और मानसिक विकास दोनों पर बराबर ध्यान देते हैं।"
विजेताओं की प्रमुख सूची:
100 मीटर दौड़ (महिला) – प्रथम: प्रिया (केकेसी), द्वितीय: साक्षी यादव (आईएमआरटी)
100 मीटर दौड़ (पुरुष) – प्रथम: सागर त्रिपाठी (आईएमआरटी), द्वितीय: हिमांशु पल (केकेसी)
200 मीटर दौड़ (महिला) – प्रथम: प्रिया (केकेसी), द्वितीय: प्रगति शुक्ला (आईएमआरटी)
200 मीटर दौड़ (पुरुष) – प्रथम: सागर त्रिपाठी (आईएमआरटी), द्वितीय: हिमांशु पल (केकेसी)
अन्य खेलों के परिणाम खबर लिखे जाने तक लंबित थे।
कार्यक्रम का पहला दिन उत्साह, प्रतिस्पर्धा और उमंग से भरा रहा, और प्रतिभागियों को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आने वाले दो दिनों में भी फेस्ट की रौनक बनी रहेगी।
What's Your Reaction?






