आईएमए क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन-2 का आगाज, ट्रॉफी और जर्सी का अनावरण

आईएमए क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन-2 का आयोजन 1-2 फरवरी को कानपुर में होगा, जहां पांच टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी।

जनवरी 30, 2025 - 21:29
 0  10
आईएमए क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन-2 का आगाज, ट्रॉफी और जर्सी का अनावरण
आईएमए क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन-2 का आगाज, ट्रॉफी और जर्सी का अनावरण

कानपुर: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन-2 को लेकर आईएमए कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इसमें डॉ. अमित सिंह गौर और स्पोर्ट्स सब-कमेटी के उपाध्यक्ष एवं इंचार्ज डॉ. विकास मिश्रा ने जानकारी दी कि टूर्नामेंट 1 और 2 फरवरी को टीएसएच पालिका स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक होंगे।

प्रतियोगिता में 5 टीमें लेंगी हिस्सा
इस रोमांचक टूर्नामेंट में पांच टीमें भाग लेंगी:

कनिष्क किंग्स
रीजेंसी रॉयल्स
पारस पैंथर्स
फॉर्च्यून लायंस
साउथ लीजेंड्स
मैच का प्रारूप और विशेष नियम
इस टूर्नामेंट में 14-14 ओवर के कुल 11 लीग मैच होंगे। दोनों दिन 5-6 मुकाबले खेले जाएंगे। लीग स्टेज के बाद शीर्ष दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी और विजेता का फैसला होगा।

हर टीम में 15 खिलाड़ी होंगे, जिनमें शामिल हैं:

2 महिला खिलाड़ी
2 खिलाड़ी 50+ आयु वर्ग से
1 आईएमए सदस्य का 18+ आयु का बेटा/बेटी
10 अन्य खिलाड़ी
इस लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 जनवरी को आईएमए भवन में संपन्न हुई थी।

ट्रॉफी और जर्सी का अनावरण
प्रेस वार्ता के दौरान टूर्नामेंट की ट्रॉफी और सभी टीमों की जर्सी का अनावरण किया गया। इस मौके पर कनिष्क किंग्स के कप्तान डॉ. रवि गर्ग, पारस पैंथर्स के कप्तान डॉ. सौरभ सक्सेना, फॉर्च्यून लॉयंस के कप्तान डॉ. फहीम अंसारी, रीजेंसी रॉयल्स के कप्तान डॉ. विनीत रस्तोगी और साउथ लीजेंड्स के कप्तान डॉ. अनिकेत त्रिपाठी मौजूद रहे।

आईएमए स्पोर्ट्स सेक्रेटरी डॉ. निशात सौरभ सक्सेना ने कहा कि यह टूर्नामेंट अब हर साल आयोजित किया जाएगा और आईएमए परिवार इसे और भव्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow