आईएमए सीजीपी कानपुर के 42वें रिफ्रेशर कोर्स में विशेषज्ञों के 5 ज्ञानवर्धक व्याख्यान आयोजित

आईएमए सीजीपी कानपुर के 42वें रिफ्रेशर कोर्स 2025 के पहले दिन 5 विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित हुए। कार्डियोलॉजी, गेस्ट्रो और नेफ्रोलॉजी पर चर्चाएं।

अप्रैल 11, 2025 - 22:36
 0  11
आईएमए सीजीपी कानपुर के 42वें रिफ्रेशर कोर्स में विशेषज्ञों के 5 ज्ञानवर्धक व्याख्यान आयोजित
आईएमए सीजीपी कानपुर के 42वें रिफ्रेशर कोर्स में विशेषज्ञों के 5 ज्ञानवर्धक व्याख्यान आयोजित

कानपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) सीजीपी कानपुर सब फैकल्टी द्वारा आयोजित 42वें रिफ्रेशर कोर्स 2025 की शुरुआत शुक्रवार को हुई, जिसमें पहले दिन विभिन्न चिकित्सा विषयों पर कुल पांच व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में देश के विभिन्न अस्पतालों से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने महत्वपूर्ण चिकित्सा विषयों पर अपने अनुभव साझा किए।

प्रथम सत्र में डॉ. राहुल गौतम ने "Significance of Fecal Calprotectin Test in IBD Diagnosis" विषय पर जानकारी साझा की। इस सत्र के निदेशक डॉ. उमेश पालीवाल रहे।

द्वितीय सत्र में डॉ. रश्मि कपूर (रीजेंसी हॉस्पिटल) ने "Role of Flexible Bronchoscopy in Pediatrics" पर व्याख्यान दिया, जिसका संचालन डॉ. राजीव कक्कड़ ने किया।

तीसरे व्याख्यान में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अवधेश शर्मा ने "Heart Failure: Approach and Management" विषय पर प्रकाश डाला। निदेशक डॉ. उमेश्वर पांडेय रहे।

चौथे वक्ता डॉ. संदीप गौतम (कार्डियोलॉजिस्ट) ने "Mitral Valve Disease: When and How to Intervene – Our Institute’s Experience" विषय पर प्रस्तुति दी, जिसमें डॉ. राकेश वर्मा कार्यक्रम निदेशक रहे।

पांचवे और अंतिम व्याख्यान में एसजीपीजीआई लखनऊ के डॉ. नारायण प्रसाद ने "Prediction of Non-Diabetic Kidney Disease in Patients of Diabetes" विषय पर विशेषज्ञ दृष्टिकोण साझा किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. युवराज गुलाटी ने किया।

पत्रकार वार्ता के दौरान आईएमए अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी, डॉ. शालिनी मोहन (सहायक निदेशक), सचिव डॉ. विकास मिश्रा, सहायक सचिव डॉ. एस.के. गौतम, वित्त सचिव डॉ. कुणाल सहाय, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. अनीता गौतम, और मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव मिश्रा उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow