असाक्षर / illiterateव्यक्तियों को उल्लास ऐप  के माध्यम से साक्षर करेंगे

असाक्षर व्यक्तियों को स्वयंसेवी शिक्षक भारत सर्कार द्वारा विकसित उल्लास ऐप  के माध्यम से साक्षर करेंगे

अगस्त 11, 2023 - 18:28
 0  13
असाक्षर / illiterateव्यक्तियों को उल्लास ऐप  के माध्यम से साक्षर करेंगे
असाक्षर व्यक्तियों को स्वयंसेवी शिक्षक भारत सर्कार द्वारा विकसित उल्लास ऐप  के माध्यम से साक्षर करेंगे
बाराबंकी। नवभारत साक्षरत कार्यक्रम में 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षर व्यक्तियों को स्वयंसेवी शिक्षक भारत सर्कार द्वारा विकसित उल्लास ऐप  के माध्यम से साक्षर करेंगे । ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण लेने के बाद अपने क्षेत्र में स्वयंसेवी शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे।
यह बात उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट श्री हरिकेश यादव ने शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर के दो दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर कही। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर का दो दिवसीय प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गनेशपुर, बाराबंकी में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में 15 विकास खण्ड एवं 01 नगर क्षेत्र के दो-दो मास्टर ट्रेनर कुल 32 मास्टर ट्रेनर नामित किये गये हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय ने कहा कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का उद्देश्य निरक्षरों को स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से साक्षर करना है, इस कार्य में मास्टर ट्रेनर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रशिक्षण में जनपदीय संदर्भदाता एवं डायट प्रवक्ता अभिसारिका वर्मा एवं लालचन्द ने मॉड्यूल के माध्यम से नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के उद्देश्य, प्रमाणीकरण, प्रभावी क्रियान्वयन, समाज की भूमिका, सामाजिक चेतना केंद्रो की भूमिका, स्वयं सेवी शिक्षक चयन आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाताओं को प्रशिक्षित किया। 
जिला समन्वयक एम0आई0एस0 पुनीत श्रीवास्तव ने उल्लास ऐप के बारे में जानकारी देते हुए  प्रशिक्षण के सभी सत्रों में तकनीकी सहयोग प्रदान किया।साथ ही प्रतिभागी श्रीमती नेहा यादव, श्रीमती पल्लवी सोनी, श्री अनिल कुमार,श्री अभिषेक तिवारी, श्री सौरभ शुक्ला, श्री अभिषेक नाग एवं श्री आलोक कुमार द्वारा एक एकांकी के माध्यम से प्रस्तुत किया की किस तरह से निरक्षरों को दैनिक जीवन के विभिन्न कठिनाइयों  का सामना करना पड़ता है और क्यों उन्हें साक्षर होने की आवश्यकता है| इस मौके पर जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता श्री नन्दन पाण्डेय, श्री विवेक वर्मा, सुश्री उन्नति सिंह, सुश्री सीमा सावलानी आदि मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow