अवैध शराब पर रोकथाम के लिए चलाया गया अभियान, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

अवैध शराब के ठिकानों पर भारी पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी

अगस्त 8, 2023 - 13:19
 0  14
अवैध शराब पर रोकथाम के लिए चलाया गया अभियान, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
अवैध शराब पर रोकथाम के लिए चलाया गया अभियान, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

निर्मल सैनी आनंदी मेल

लखनऊ। लखनऊ आबकारी आयुक्त के निर्देशन पर मंगलवार को मलिहाबाद उपजिलाधिकारी मीनाक्षी पांडेय व एसीपी वीरेंद्र विक्रम के नेतृत्व में माल थाना क्षेत्र के मुन्नू खेड़ा, रामनगर, नारू खेड़ा गांव में अवैध शराब के ठिकानों पर भारी पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की गई। छापेमारी में टीम ने 6 कुन्तल 80 किलो अवैध शराब को बरामद करते हुए करीब 6 कुंतल लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया।

पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया।
 इस दौरान आबकारी निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह, माल इंस्पेक्टर शमीम खान सहित सब इंस्पेक्टर व महिला एवं पुरूष पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इसी क्रम में क्षेत्र की अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों का निरीक्षण कर अभियान के दौरान शराब की दुकानों के अगल-बगल गंदगी पाए जाने पर नाराजगी जताई। कर्मचारियों को साफ-सफाई को‌ लेकर सख्त हिदायत दी। जिसके चलते सेल्समैन,उनके अनुज्ञापियों में हडकंप मच गया। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान संयुक्त टीम ने अभिलेखों स्टाक आदि का निरीक्षण किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow