रावतपुर पुलिस की कार्रवाई: युवक गिरफ्तार, 111 क्वार्टर अवैध शराब बरामद
कानपुर के रावतपुर में पुलिस ने युवक को 111 क्वार्टर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया, जांच जारी।

(संजय शुक्ला / कानपुर ब्यूरो)
पुलिस उपायुक्त पश्चिम, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोन और सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रावतपुर और आबकारी निरीक्षक आशा परिहार के साथ संयुक्त टीम गठित की गई। इस टीम में राजेश सिंह, हरिकांत मिश्रा, दिनेश सिंह और निशार अहमद जैसे अनुभवी सिपाही भी शामिल थे।
रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अशोक वाटिका चौराहे से प्रगति बिहार पार्क की ओर जाने वाले मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति भारी मात्रा में शराब के साथ मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पाकड़ के पेड़ के नीचे खड़े एक युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम वीरू पाल पुत्र कैलाश पाल, निवासी सहकार नगर, आवास विकास-1, थाना रावतपुर बताया। उसकी उम्र लगभग 20 वर्ष है।
पकड़े गए युवक के पास तीन पेटियां बरामद की गईं, जिनमें कुल 111 क्वार्टर (प्रत्येक 180 मिली) अवैध शराब पाई गई। इन क्वार्टरों में रॉयल स्टैग, इम्पीरियल ब्लू, मैजिक मूमेंट और स्टर्लिंग रिजर्व जैसे विभिन्न ब्रांड शामिल थे। कुल शराब की मात्रा लगभग 19.980 लीटर आंकी गई है।
प्रथम दृष्टया यह शराब अवैध रूप से रखी गई थी, जिसे बिक्री के उद्देश्य से इकट्ठा किया गया था। पुलिस ने युवक को थाने लाकर आबकारी अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे अवैध धंधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यदि उन्हें इस प्रकार की किसी गतिविधि की जानकारी हो, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।
पुलिस की इस तत्परता और टीम वर्क से एक बार फिर यह साबित हुआ है कि कानपुर नगर पुलिस अपराध और अवैध गतिविधियों के प्रति सजग और सख्त है। आने वाले दिनों में भी ऐसे ही और अभियान चलाकर कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।
What's Your Reaction?






