महापौर प्रमिला पाण्डेय ने अवैध वसूली और अतिक्रमण की शिकायतों पर दिए कड़े आदेश
कानपुर महापौर प्रमिला पाण्डेय ने अवैध वसूली और अतिक्रमण के मामलों में कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए, दोषियों को सजा देने का भरोसा।
कानपुर। महापौर प्रमिला पाण्डेय ने हाल ही में वार्ड 13, पुराना कानपुर रानीघाट में जनसमस्या शिविर आयोजित किया, जिसमें क्षेत्रीय निवासियों ने अवैध वसूली की शिकायत की। शिकायत के मुताबिक, पुराना कानपुर स्थित मिलन केंद्र में अवैध रूप से वसूली की जा रही थी। महापौर ने इस पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए अधिशासी अभियंता को तत्काल मौके पर भेजकर नगर निगम का ताला लगाने का आदेश दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर शिकायत में सत्यता पाई जाती है, तो दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
महापौर ने कहा, "यदि अवैध वसूली की शिकायत सही पाई जाती है, तो दोषी को सजा दिलवाने के लिए मैं खुद कड़ी कार्रवाई करूंगी।"
अतिक्रमण पर सख्त कदम: इसके अलावा, महापौर ने मन्नीपुरवा रामलीला पार्क में हो रहे अतिक्रमण के मामले में भी सख्त निर्देश दिए। उन्होंने उद्यान अधीक्षक को पार्क में अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करने और पार्क को खाली कराने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि पार्क को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
जलकल और नाली सफाई की समस्या: वार्ड शिविर में आने वाली शिकायतों में अधिकांश जलकल से संबंधित थीं। महापौर ने इस पर भी शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही, क्षेत्र में नाली सफाई की समस्याएं भी सामने आईं, जिनका निवारण करने के लिए उचित कदम उठाने की बात की गई।
समस्या समाधान शिविर में कार्रवाई: महापौर के जनसमस्या शिविर में कुल 22 शिकायतें आईं, जिनमें से 9 का मौके पर समाधान किया गया। महापौर ने सभी शिकायतों के समाधान की दिशा में तेजी से कदम उठाने का आश्वासन दिया और यह सुनिश्चित किया कि लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा।
महापौर प्रमिला पाण्डेय ने इस शिविर में क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया कि उनका प्रशासन हमेशा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?