बाबा साहब की 134वीं जयंती पर इफको में श्रद्धांजलि सभा, शिक्षा और संघर्ष के विचारों को किया गया याद

इफको घियानगर में बाबा साहब की जयंती मनाई गई, शिक्षा-संघर्ष के विचारों पर वक्ताओं ने रखे विचार।

अप्रैल 16, 2025 - 20:16
 0  14
बाबा साहब की 134वीं जयंती पर इफको में श्रद्धांजलि सभा, शिक्षा और संघर्ष के विचारों को किया गया याद
बाबा साहब की 134वीं जयंती पर इफको में श्रद्धांजलि सभा, शिक्षा और संघर्ष के विचारों को किया गया याद

(जैनुल आब्दीन / प्रयागराज ब्यूरो)

प्रयागराज। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में इफको घियानगर, फूलपुर स्थित सामुदायिक केंद्र में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा साहब के विचारों, जीवन संघर्ष और समाज के लिए उनके योगदान को याद करते हुए वक्ताओं ने उनके सिद्धांतों को अपनाने का आह्वान किया।

समारोह के मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा, "बाबा साहब का जीवन शिक्षा, एकता और संघर्ष का प्रतीक है। उन्होंने हमेशा कहा कि 'शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो', जो आज भी हमारे लिए मार्गदर्शक मंत्र है।"

साथ ही कार्यक्रम में सीएमपी डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. दीनानाथ सहित अन्य वक्ताओं—एस.के. सिंह, शम्शुदोहा, शरद अग्निहोत्री, रिंकु भारती, जयंती हुड्डा, कालिंदर और मकदूम फूलपुरी—ने भी बाबा साहब के जीवन दर्शन, संविधान निर्माण में उनकी भूमिका और सामाजिक समरसता की दिशा में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला।

प्रतियोगिताएं और खेल गतिविधियां: समारोह के दौरान बच्चों के लिए डॉ. अंबेडकर के जीवन पर आधारित निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त इफको टीम और न्यूजेन सिक्योरिटी टीम के बीच वॉलीबॉल मैच का आयोजन भी किया गया, जिसमें इफको टीम ने जीत दर्ज की और दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

उपस्थिति: इस अवसर पर इफको के महाप्रबंधक संजय भंडारी, संयुक्त महाप्रबंधक एस.के. सिंह, आर.पी. यादव, मानव संसाधन विभागाध्यक्ष शम्भू शेखर, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी व महामंत्री स्वयं प्रकाश, इफको इम्प्लाइज संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय व महामंत्री विजय कुमार यादव, इफको एससी/एसटी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजबली राम और महामंत्री हरिशंकर भारती सहित कई गणमान्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस भव्य आयोजन ने बाबा साहब के विचारों को फिर से जीवंत कर दिया और समाज में समरसता, समानता और जागरूकता की भावना को और मजबूत किया। इफको द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न सिर्फ श्रद्धांजलि था, बल्कि भावी पीढ़ियों को उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow