इफको महिला चेतना क्लब ने गरीबों और जरूरतमंदों के बीच कम्बल और स्वेटर वितरित किए
जैनुल आब्दीन प्रयागराज: इफको महिला चेतना क्लब ने एक बार फिर समाज के जरूरतमंद वर्ग की मदद की है।
क्लब ने मूक बधिर विद्यालय, जार्ज टाउन में मूक बधिर बच्चों को स्वेटर वितरित किए और साथ ही करेली स्थित कुष्ठ आश्रम में वृद्धों और महिलाओं को स्वेटर, कम्बल, शाल और चावल जैसे आवश्यक सामान दिए। यह वितरण कार्यक्रम हर वर्ष की तरह इस साल भी आयोजित किया गया, जिसमें क्लब ने गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने का संकल्प दोहराया।
महिला चेतना क्लब की अध्यक्षा विनीता कुदेशिया ने कहा, “मानव जीवन का सबसे बड़ा धर्म है जरूरतमंदों की सहायता करना। हमारा क्लब हमेशा से समाज के प्रत्येक वर्ग की सेवा में तत्पर रहा है, और हम आगे भी इस दिशा में अपने प्रयास जारी रखेंगे।”
इस अवसर पर क्लब की अन्य सदस्याएं सरिता सिंह, अल्का गुप्ता, पूनम शर्मा, अमीता पाण्डेय, अनामिका मिश्रा और ममता राज सिंह भी उपस्थित रहीं और इस सामाजिक कार्य में अपना योगदान दिया।
इफको महिला चेतना क्लब प्रतिवर्ष गरीबों, बेसहारा और जरूरतमंदों की सहायता करता है और यह कार्यक्रम उनके समर्पण और प्रतिबद्धता को उजागर करता है। क्लब के इस प्रयास से समाज में एक सकारात्मक संदेश गया है और यह कार्य निश्चित रूप से अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगा।
What's Your Reaction?