राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना स्वच्छ व विकसित भारत का था : संजय कुदेशिया

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी

Sep 1, 2023 - 16:43
 0  16
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना स्वच्छ व विकसित भारत का था : संजय कुदेशिया
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना स्वच्छ व विकसित भारत का था : संजय कुदेशिया

जैनुल आब्दीन

प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के अंतर्गत इफको फूलपुर इकाई स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। संजय कुदेशिया ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। 

उन्होंने कहा कि हम अपने परिसर में प्लास्टिक एवं पॉलिथीन का न्यूनतम प्रयोग करेंगे। उन्होंने सभी कर्मचारियों को सामूहिक स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वच्छता अपनाने की सलाह दी तथा स्वच्छता पखवाड़े में आयोजित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान संयुक्त महाप्रबंधक क्रमशः एम.डी.मिश्र, ए.पी.राजेन्द्रन, पी.के.सिंह, संजय भंडारी, पी.के.पटेल,रत्नेश कुमार, अरवेंद्र कुमार,विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर,वित्त एवं लेखा संतोष कुमार सिंह,इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू तिवारी व महामंत्री स्वयं प्रकाश, इफको इम्पलाइज संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय व महामंत्री विनय यादव, वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन अनिल कुमार सिंह तथा बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow