पूर्व अध्यक्ष संजय मिश्र की पुण्यतिथि पर इफको अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन ने पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार मिश्र की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

फ़रवरी 11, 2025 - 21:00
 0  18
पूर्व अध्यक्ष संजय मिश्र की पुण्यतिथि पर इफको अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व अध्यक्ष संजय मिश्र की पुण्यतिथि पर इफको अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

जैनुल आब्दीन

प्रयागराज। इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय संजय कुमार मिश्र की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह श्रद्धांजलि समारोह इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यालय में आयोजित हुआ, जहां अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वर्गीय मिश्र को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी, महामंत्री स्वयम् प्रकाश, बी.पी. सिंह (मुन्ना), सी.बी. सिंह, गौतम कुमार, अनिल कुमार यादव, एस.के. अवस्थी, पी.सी. मिश्र, विष्णु कांत तिवारी, एस.के. श्रीवास्तव और एन.के. मिश्र सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि सभा में इफको फूलपुर इकाई की क्रिकेट टीम के सदस्य भी शामिल हुए। टीम के कप्तान राबिन रंजन ने अपनी पूरी टीम के साथ स्वर्गीय मिश्र के योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान वक्ताओं ने संजय कुमार मिश्र के कार्यों को सराहा और उनके नेतृत्व में संगठन की उपलब्धियों को याद किया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मिश्र एक कुशल नेतृत्वकर्ता थे, जिन्होंने इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके द्वारा किए गए कार्यों को संगठन कभी नहीं भूलेगा।

श्रद्धांजलि सभा के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस आयोजन में इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के सदस्यों के साथ-साथ कर्मचारियों ने भी भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए।

इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन ने स्वर्गीय संजय कुमार मिश्र के योगदान को स्मरण करते हुए घोषणा की कि संगठन उनके सिद्धांतों और मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow