इफको फूलपुर में अमोनिया रिसाव पर सफल इमरजेंसी ड्रिल का आयोजन

इफको फूलपुर में अमोनिया स्टोरेज टैंक क्षेत्र में हुए इमरजेंसी प्लान के पूर्वाभ्यास में रिसाव की स्थिति को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया गया। इस ड्रिल में अग्नि एवं सुरक्षा विभाग, चिकित्सा टीम और अन्य अधिकारियों ने मिलकर सुरक्षा योजना का पालन किया।

दिसंबर 24, 2024 - 12:33
 0  14
इफको फूलपुर में अमोनिया रिसाव पर सफल इमरजेंसी ड्रिल का आयोजन
इफको फूलपुर में अमोनिया रिसाव पर सफल इमरजेंसी ड्रिल का आयोजन

जैनुल आब्दीन

प्रयागराज: इफको फूलपुर में आज अपराह्न 3 बजे ऑन-साइट इमरजेंसी प्लान का पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान अमोनिया स्टोरेज टैंक क्षेत्र में रिसाव की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न विभागों ने मिलकर कदम उठाए। ड्रिल में प्रमुख अधिकारियों, कर्मचारियों और आपातकालीन सेवाओं के कर्मचारियों ने भाग लिया और इमरजेंसी प्रोसीजर के तहत कार्यवाही की।

इस ड्रिल में अमोनिया स्टोरेज टैंक 2103 F के Control Valve EVM-3501 के फ्लैंज से अमोनिया के रिसाव का सटीक प्रदर्शन किया गया। घटना के तुरंत बाद, पाली प्रभारी (अग्नि एवं सुरक्षा) ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर हवा के विपरीत दिशा में रिसाव को नियंत्रित करने की कोशिश की। इस दौरान मुख्य इंसिडेंट कंट्रोलर संजय कुदेशिया ने इमरजेंसी सायरन बजाने के निर्देश दिए, जिसके बाद सभी संबंधित अधिकारी, अग्नि एवं सुरक्षा दल, और वरिष्ठ कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और निर्धारित योजना के तहत कार्य शुरू किया।

अग्निश्मन दल ने आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के साथ रिसाव को नियंत्रित करने की कार्यवाही की और दुर्घटना के शिकार एक मजदूर को तुरंत चिकित्सा विभाग द्वारा उपचार के लिए भेजा। इस दौरान, एस.एन. पटेल और उनकी टीम ने वाल्व की मरम्मत की, जिससे रिसाव पूरी तरह से बंद हो गया। साइट इंसिडेंट कंट्रोलर ने मेन इंसिडेंट कंट्रोलर को स्थिति की जानकारी दी, और इमरजेंसी क्लियर सायरन बजने के बाद स्थिति सामान्य हो गई।

क्लोजिंग मीटिंग में वरिष्ठ महाप्रबंधक संजय वैश, संयुक्त महाप्रबंधक पी.के. वर्मा और अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। संजीव कुमार (मुख्य प्रबंधक, अग्नि एवं सुरक्षा) ने मॉक ड्रिल की समीक्षा की और आगंतुको का आभार व्यक्त किया। इस प्रकार, इफको फूलपुर के इमरजेंसी प्लान का सफल परीक्षण हुआ, जिससे कर्मचारियों की सुरक्षा और कार्यक्षमता की पुष्टि हुई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow