होली पर निर्बल बच्चों के बीच खुशियों का रंग बिखेरते महापौर और पूर्व सांसद

प्रयागराज में होली के मौके पर महापौर और पूर्व सांसद ने निर्बल बच्चों को रंग-गुलाल, पिचकारी व वस्त्र वितरित कर खुशियां बांटी।

मार्च 11, 2025 - 21:13
 0  10
होली पर निर्बल बच्चों के बीच खुशियों का रंग बिखेरते महापौर और पूर्व सांसद
होली पर निर्बल बच्चों के बीच खुशियों का रंग बिखेरते महापौर और पूर्व सांसद

प्रयागराज। होली का पर्व प्रेम, भाईचारे और खुशियों का प्रतीक है, जिसे समाज के हर वर्ग को समान रूप से आनंद के साथ मनाना चाहिए। इसी भावना के तहत डॉ. मुरली मनोहर जोशी सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल भट्ट के संयोजन में टैगोर टाउन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गरीब एवं निर्बल बच्चों को रंग, गुलाल, पिचकारी और होली के वस्त्र वितरित कर उन्हें इस पर्व की शुभकामनाएं दी गईं।

इस कार्यक्रम में महापौर गणेश केसरवानी और पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने बच्चों को सामग्री भेंट की। उन्होंने कहा कि होली सनातन संस्कृति का प्रेम और उल्लास का पर्व है, जिसे सभी को मिलजुल कर सौहार्द और खुशी के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि वे शिक्षा के प्रति समर्पित रहें और समाज में सकारात्मक योगदान दें।

कार्यक्रम के संयोजक अनिल भट्ट और हिमांशु तिवारी ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर पार्षद आशीष द्विवेदी, ज्ञानेंद्र गुप्ता, सोनी भट्ट, शशि वार्ष्णेय, विजय श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, भोला सिंह, सरोज गुप्ता, कल्पना शर्मा, वीनिता गुप्ता, बृजेश श्रीवास्तव, माधवी चटर्जी, वंदना दुबे, मीना राय, अनीता सिंह, गिरजेश मिश्रा, प्रमोद मोदी, सौरभ राय, धीरज पंथ, मधु तिवारी, मोहम्मद जुबेर, लोकेश मुखर्जी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक बच्चे उपस्थित थे, जिन्होंने होली के उपहार पाकर खुशी व्यक्त की और समाज के प्रति आभार प्रकट किया। यह आयोजन समाज में एक सकारात्मक संदेश देता है कि त्योहार केवल उत्सव का अवसर ही नहीं बल्कि जरूरतमंदों के बीच खुशियां बांटने का भी समय है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow