हिन्दू महासभा ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की दी बधाई
लखनऊ में अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने देश में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर नरेंद्र मोदी को बधाई और

शुभकामनाएं दी हैं। श्री त्रिवेदी ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने और अयोध्या में भगवान श्री राम जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा करने जैसे हिंदुत्ववादी कार्य किए हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अपने तीसरे कार्यकाल में भी मोदी सरकार राष्ट्र हित से जुड़े मुद्दों को धरातल पर उतारने का कार्य करेगी।
श्री त्रिवेदी ने सुझाव देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "सबका साथ, सबका विकास" के नारे को त्याग कर "राष्ट्र वादियों का साथ, राष्ट्र का विकास" नारे को अपनाना चाहिए और जातिगत राजनीति से बचना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कदम देश के विकास और राष्ट्र की एकता को मजबूत करेगा।
त्रिवेदी ने मोदी सरकार से अपेक्षा जताई कि वह अपने तीसरे कार्यकाल में भी उसी ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ काम करेगी, जैसा कि उसने पिछले दो कार्यकालों में किया है। हिन्दू महासभा ने मोदी सरकार को अपने समर्थन का आश्वासन दिया है और कहा है कि वे हर कदम पर उनके साथ खड़े रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार चुने जाने पर देशभर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है, और हिन्दू महासभा ने भी इस ऐतिहासिक जीत पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
What's Your Reaction?






