हज़रत मस्तान शाह बाबा की मजार पर अकीदत मंदो ने की चादरपोशी
जैनुल आब्दीन प्रयागराज। थाना अंतर्गत मैलहन रोड पर कुतुबपुर गांव में लबे सड़क स्थित हजरत मस्तान शाह बाबा की मजार पर सालाना उर्फ
पर बीती रात जहां अकीदत मन्दों ने बाबा की मजार पर सिन्नी व चादरपोशी करके दुआयें मांगी। वही कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महमूद अहमद ने बाबा के दरबार में हाजिरी देकर मुल्क और कौम की खुशहाली तरक्की व तहफ्फुज की दुआ मांगी। पूरी मजार व मेला मैदान रंगीन रोशनी से नहाया हुआ था। मजार के मैदान में रात भर महिलाओं पुरुषों ने जमीन पर बैठकर कव्वाली का मजा लिया। राशिद फैजाबादी एवं नगमा बानो बनारसी के मध्य कौवाली का मुकाबला हुआ। राशिद कौवाल "यहां जान जाती है मुझे इसका गम नहीं, आबरू भारत की न जाने पाए लाल हरे रंगों में हमको ना बांटो मेरी छत पर एक तिरंगा रहने दो" आदि कलाम से लोगों के दिलों में देश प्रेम भर दिया । मौके पर प्रबंधक राजू दरगाही व डा. अब्दुल हई अंसारी,प्रधान भंभई, प्रधान कुतुबपुर,प्रधान अतरौरा, मैलहन के अलावा असगर अली, अब्दुल हकीम,भाया,इरफान, एजाज खान,आफताब आलम आदि तमाम सदस्य कमेटी के उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?