मुख्यमंत्री योगी से मिले प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम, कौशल विकास पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री योगी से डॉ. हरिओम ने की शिष्टाचार भेंट, कौशल विकास और रोजगार पर साझा किए विभागीय प्रयास।

अप्रैल 9, 2025 - 21:31
 0  13
मुख्यमंत्री योगी से मिले प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम, कौशल विकास पर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री योगी से मिले प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम, कौशल विकास पर हुई चर्चा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा को नई दिशा देने के क्रम में प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस भेंट के दौरान डॉ. हरिओम ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कौशल विकास, व्यावसायिक शिक्षा और उद्यमशीलता कार्यक्रमों की प्रगति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

रोजगार सृजन पर विस्तृत चर्चा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान राज्य, देश और वैश्विक स्तर पर कौशल आधारित रोजगार की संभावनाओं पर विशेष चर्चा की। उन्होंने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर और उद्योगों की आवश्यकता के अनुरूप प्रशिक्षित करना सरकार की प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री ने कौशल विकास से जुड़े स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय अवसरों को देखते हुए योजनाओं में नवाचार और विस्तार की आवश्यकता पर बल दिया।

दिव्यांग कलाकार की कला को मिला सम्मान
इस विशेष अवसर पर डॉ. हरिओम ने मुख्यमंत्री को एक स्मृति चिह्न भेंट किया, जो कि एक दिव्यांग कलाकार जलालुद्दीन द्वारा निर्मित विशेष प्रतिमा थी। यह प्रस्तुति समावेशी विकास और दिव्यांगजनों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का प्रतीक बन गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow