ब्लॉक स्तरीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न

Haridwar sports news

अक्टूबर 6, 2023 - 12:40
 0  12
ब्लॉक स्तरीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न
Haridwar sports news

आर एल पाण्डेय

नारसन, हरिद्वार। ब्लॉक स्तरीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आज संपन्न हो गई। यह प्रतियोगिता अंडर 14, अंडर 17 तथा अंदर-19 बालक बालिकाओं की थी इस प्रतियोगिता में प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता का बढ़-चढ़कर प्रयोग किया। ब्लॉक खेल संबंधित पवन राणा ने कहा इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी 13, 14, 15 अक्टूबर को जनपदीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता राजीव गांधी नवोदय विद्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में आयोजित होगी उसमें भाग लेंगे।

प्रतियोगिता का समापन प्रधानाचार्य संजीव कुमार राणा, मनीष श्रीवास्तव तथा डॉक्टर तेजवीर सिंह जी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को पदक देकर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजीव कुमार राणा जी ने विजेता खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉक्टर तेजवीर सिंह तथा मनीष श्रीवास्तव ने प्रतिभागी खिलाड़ियों बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर अपना लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए। अंत में प्रतियोगिता का समापन प्रधानाचार्य संजीव कुमार राणा के आभार द्वारा हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow