इन्सपायर अवार्ड मॉनक योजना 2023-24 में लखनऊ मण्डल से रिकॉर्ड 10127 नामांकन: डॉ0दिनेश कुमार

अक्टूबर 5, 2023 - 10:44
 0  15
इन्सपायर अवार्ड मॉनक योजना 2023-24 में लखनऊ मण्डल से रिकॉर्ड 10127 नामांकन: डॉ0दिनेश कुमार
इन्सपायर अवार्ड मॉनक योजना 2023-24 में लखनऊ मण्डल से रिकॉर्ड 10127 नामांकन: डॉ0दिनेश कुमार

आर एल पाण्डेय

लखनऊ। इन्सपायर अवार्ड मॉनक योजना 2023-24 में इस वर्ष लखनऊ मण्डल के 6 जनपदों से प्रदेश के नौनिहालों के लिए सर्वाधिक नामांकन किये हैं। 
जे डी माध्यमिक लखनऊ कार्यालय के मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष लखनऊ मण्डल के 6 जनपदों हरदोई, लखनऊ,लखीमपुर खीरी,उन्नाव ,सीतापुर व रायबरेली ने रिकॉर्ड नामांकन करवाते हुए हरदोई को छोड़कर सभी जनपदों ने अपने  पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए

डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष मई माह में जब नामांकन के लिए पोर्टल खोला गया तब जुलाई माह तक नामांकन की रफ़्तार बहुत ही कम थी, जिस पर लखनऊ मण्डल के जे डी माध्यमिक डॉ प्रदीप कुमार ने समीक्षा बैठक करते हुए मण्डल के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय से पांच पांच बेस्ट आइडियाज़ चयनित कर अधिक से अधिक नामांकन करने के कड़े निर्देश दिए जिससे अगस्त माह में नामांकन की रफ़्तार में तीव्रता आयी।डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि प्रदेश से सम्मानजनक नामांकन के लक्ष्य की प्राप्ति के उद्देश्य से शिक्षा महानिदेशक उत्तर प्रदेश विजय किरण आनन्द द्वारा पूरे प्रदेश के सभी डी0आई0ओ0एस0 व बी0एस0ए0 की समीक्षा बैठक में नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए हर एक जनपद को न्यूनतम एक एक हज़ार नामांकन करने के कड़े निर्देश दिए,जिसके कारण लखनऊ मण्डल के सभी जनपदों से नामांकन की गति में सार्थक वृद्धि हुई,नामांकन के इस रिकॉर्ड आंकड़ों की एक वजह ये भी रही कि इस बार बेसिक शिक्षा परिषद के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों से भी बी एस ए की ओर से भी अधिक से अधिक नामांकन के लिए रणनीति बनाई गई,और नामांकन करवाये गए।

यही कारण है कि नामांकन की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर 2023 तक उत्तर प्रदेश राज्य में लखनऊ मण्डल से सर्वाधिक 10127 नामांकन करवाये गए। 
डॉ दिनेश कुमार ने बताया लखनऊ मण्डल के रायबरेली जनपद को छोड़कर सभी 5 जनपदों ने दिए गए एक हजार नामांकन के लक्ष्य से अधिक नामांकन करवाते हुए पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।

केन्द्र सरकार द्वारा नामांकन की गति बेहद कम होने के कारण छात्र हित मे एक बार अन्तिम तिथि 31 अगस्त 2023 को बढ़ाकर 30 सितम्बर 2023 किया जिसका ये परिणाम है कि लखनऊ मण्डल ने प्रदेश में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया। इस वर्ष मण्डल में-नामांकन के आंकड़े निम्नलिखित हैं- हरदोई जनपद के 787 स्कूलों से  3338 नामांकन,लखनऊ जनपद के 441 स्कूलों से  1764 नामांकन,लखीमपुर खीरी जनपद के 471 स्कूलों से 1600 नामांकन,उन्नाव जनपद के 344 स्कूलों 1558 नामांकन,सीतापुर जनपद के 469 स्कूलों से 1302 नामांकन,रायबरेली जनपद के 151 स्कूलों से 565 नामांकन करवाये गए।इस प्रकार लखनऊ मण्डल के 6 जनपदों के 2663 स्कूलों द्वारा कुल 10127 नामांकन करवाकर पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़े गए।

डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री इन्सपायर अवार्ड मॉनक योजना क्लास 6 से 10 तक के सभी बोर्ड के छात्र छात्राओं में विज्ञान के क्षेत्र में रुचि बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिसमें छात्र छात्राओं का प्रथम स्तर पर चयन होने के उपरान्त रुपये दस हज़ार प्रोत्साहन राशि उनके बैंक खाते में डी बी टी के माध्यम से प्रदान की जाती है जिससे बच्चे अपने नवाचारी बेस्ट आइडियाज़ के मॉडल को मूर्तरूप देते हुए जनपद स्तर की प्रदर्शनी में अपने अपने मॉडल शोकेश करते हैं।

इन्सपायर अवार्ड मॉनक योजना में कुल बेस्ट आइडियाज़ नामांकन के दस प्रतिशत बेस्ट आइडियाज़ वाले छात्र छात्राओं का चयन जनपद स्तर की प्रदर्शनी के लिए किया जाता है, जनपद स्तर की प्रदर्शनी में भी कुल उपस्थित मॉडल्स में से दस प्रतिशत मॉडल्स का चयन राज्य स्तर की प्रदर्शनी के लिए किया जाता है,फिर पूरे देश के राज्यों से चयनित बाल वैज्ञानिकों को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रदर्शनी में अपने अपने मॉडल शोकेश करने का अवसर प्राप्त होता है,

राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी से पूरे भारतवर्ष से कुल बेस्ट 60 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया जाता है और भारत सरकार द्वारा उनको पुरष्कृत करते हुए दस दिन की जापान यात्रा करवाई जाती है। 

- डॉ0दिनेश कुमार मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल ने बताया कि अब लखनऊ मण्डल से जनपद स्तर की प्रदर्शनी के लिए चयनित होने वाले सभी बाल वैज्ञानिकों को उनके जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय स्थापित कर उनके मॉडल्स को मूर्त रूप दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow