हरदोई में 11 अप्रैल से शुरू होगा निःशुल्क खाद्यान्न वितरण, 25 अप्रैल तक मिलेगा लाभ
हरदोई जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 11 से 25 अप्रैल तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरण होगा। अंत्योदय कार्डधारकों को गेहूं, चावल और उपलब्धतानुसार बाजरा मिलेगा।

लखनऊ। हरदोई जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत अप्रैल माह के लिए निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की प्रक्रिया 11 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी। इसकी जानकारी जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा दी गई।
उन्होंने बताया कि अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत फरवरी और मार्च 2025 के वितरण के उपरांत उचित दर दुकानों पर शेष बचे बाजरा को शामिल करते हुए अप्रैल में राशन वितरण किया जाएगा। अंत्योदय कार्डधारकों को इस बार मिलने वाला खाद्यान्न इस प्रकार रहेगा:
गेहूं: 14 किलोग्राम
चावल: 16 किलोग्राम
बाजरा: 5 किलोग्राम (उपलब्धतानुसार)
कुल वितरण स्केल: 21 किलोग्राम प्रति कार्ड (चावल और बाजरा को मिलाकर)
उन्होंने स्पष्ट किया कि बाजरा पहले उन लाभार्थियों को दिया जाएगा जिन्होंने पिछले महीने यह नहीं लिया था। यदि बाजरा उपलब्धता समाप्त हो जाती है तो शेष अंत्योदय कार्डधारकों को 14 किग्रा गेहूं और 21 किग्रा चावल (कुल 35 किग्रा खाद्यान्न) का वितरण किया जाएगा।
खाद्यान्न वितरण की प्रक्रिया प्रातः 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक संचालित की जाएगी, जिसमें पोर्टेबिलिटी ट्रांजेक्शन की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
25 अप्रैल अंतिम तिथि होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के बिना खाद्यान्न न ले पाने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल OTP वेरिफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा दी जाएगी।
What's Your Reaction?






