देश की सबसे बड़ी पंचायत में फिर कमल खिलेगा: हार्दिक पटेल

जैनुल आब्दीन प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं गुजरात के विधायक हार्दिक पटेल प्रयागराज प्रवास के दौरान फूलपुर केंद्रीय चुनाव कार्यालय जॉर्ज टाउन क्लब में कार्यकर्ताओं से भेंट किया और प्रयागराज प्रवास के दौरान उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी पंचायत में प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलेगा और हाथ का पंजा सिर्फ दर्शक दीर्घा में दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 पार फिर बने मोदी सरकार का नारा सिर्फ नारा नहीं देश की आवाम की बुलंद आवाज बन चुकी है 

मई 13, 2024 - 22:55
 0  21
देश की सबसे बड़ी पंचायत में फिर कमल खिलेगा: हार्दिक पटेल

उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और भारत पूरी दुनिया में सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित हुआ है और कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार में देश के प्रधानमंत्री पद की जो गरिमा गिरी थी आज मोदी के नेतृत्व में भारत के प्रधानमंत्री की गरिमा इस कदर बड़ी है की पूरी दुनिया द बॉस कहकर पुकार रही है और कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लिए नहीं बल्कि राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाने के लिए राजनीति कर रहे हैं और दूसरी तरफ राहुल गांधी, अखिलेश यादव,लालू यादव,ममता बनर्जी,मायावती, एवं इंडी एलाइंस घटक दल के सभी नेता अपने परिवार के लिए राजनीति कर रहे हैं

उनके लिए राजनीति पेशा है लेकिन मोदी के लिए राजनीति मां भारती के लिए सेवा करना है उन्होंने कहा कि गुजरात ने निर्विरोध कमल खिलाकर इस पार्लियामेंट्री चुनाव का जीत का आगाज कर दिया है। जिसका अंजाम 4 जून को 400 पार के साथ दिखाई पड़ेगा और कहा कि गुजरात की सभी 26 सीटों पर उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर भाजपा का कमल खिलेगा और विपक्ष अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएगा। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि गुजरात के भाजपा विधायक हार्दिक पटेल एक हफ्ते के लिए प्रयागराज में प्रवास करेंगे दोनों लोकसभा में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में कैंपिंग करेंगे प्रयागराज आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया इस दौरान फूलपुर लोकसभा के संयोजक विधायक गुरु प्रसाद मौर्य,जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी,चुनाव संचालन समिति के मीडिया प्रमुख आनंद वैश्य सुदर्शन उनके साथ रहे। स्वागत करने वालों में पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष आनंद जायसवाल, विक्रम सिंह भदौरिया,प्रशांत शुक्ला, राकेश भारती,शत्रुघ्न जायसवाल,रामजी शुक्ला, राकेश जैन आदि अन्य कार्यकर्ता रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow