30 लाख 95 हजार की लागत से बनाने जा रहे खंडनजे का वार्ड नं-16 के जिला पंचायत सदस्य ने किया शिलान्यास
#hapurnews

हापुड - हापुड जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर -16 क्षेत्र के ग्राम तिसौली खेडा से हावल मागॅ तक 30 लाख 95 हजार रुपए की लागत से 1250 मी का बनाने जा रहे खडनजे का जिला पंचायत सदस्य सुरेश तोमर ने शिलान्यास किया। इस दौरान गांव के लोगों का खुशी का ठिकाना ना रहा और खुशी जाहिर करते हुए जिला पंचायत सदस्य सुरेश तोमर को धन्यवाद कहते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके श्रवण तोमर, नेत्रपाल सिह, लक्ष्मण सिंह, धननु तोमर व विनोद सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






