नव नियुक्त प्रदेश सचिव कुनाल मंडोठिया वाल्मीकि का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
कुनाल मंडोठिया वाल्मीकि को प्रदेश सचिव मनोनीत किया
हापुड- जनपद हापुड के निवासी कुनाल मंडोठिया को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर सपा बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के प्रदेशाध्यक्ष संतोष कुमार जाटव ने कुनाल मंडोठिया वाल्मीकि को प्रदेश सचिव मनोनीत किया है। जिसकी जानकारी मिलने के बाद से कार्यकर्ताओं द्वारा व वाल्मीकि समाज द्वारा फूलमालों से जोरदार स्वागत हुआ इसके बाद कुनाल मंडोठिया वाल्मीकि को बधाई दी गई।
वही सपा बाबासाहेब आंबेडकर वाहिनी के नव नियुक्त प्रदेश सचिव कुनाल मंडोठिया का कहना है, कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी हैं, वह उसे पूर्ण निष्ठा व इमानदारी के साथ निर्वाह करेंगे। साथ ही पार्टी की नीतियों व सपा सरकार की योजनाओं को जन-जन व घर-घर पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ।
स्वागत कार्यक्रम में समाजवादी लोहिया वाहिनी हापुड़ के नि॰ ज़िलाध्यक्ष पियूष मंडोठिया वाल्मीकि ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए अनुभवी के साथ युवा कार्यकर्ताओं का समावेश किया जायेगा। वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सपा मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में मज़बूती से चुनाव लड़कर ज़्यादा संख्या में सांसद बनाकर पार्टी को केंद्र में मज़बूत करेंगे।स्वागत कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष ललित बाबा वाल्मीकि,जितेंद्र वाल्मीकि,अनिल पवार,विकास ऊटवाल,कल्लू बहोत,जितेंद्र पारचा,सुभाष चौहान,मोंटी चौहान,साजन कीर,विशाल ऊटवाल,रविन्द्र जैनवाल,राजीव चौधरी,शोकी ऊटवाल,विपिन हांडा,राजु मंडोठिया आदि मौजूद रहे ।
What's Your Reaction?