संचारी रोग नियंत्रण अभियान को प्रभावी बनाएं-डीपीआरओ
हापुड़ जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान को प्रभावी बनाने के लिए प्रेरित किया
हापुड़ - हापुड़ जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान को प्रभावी बनाने के लिए प्रेरित किया। धौलाना एसडीएम कहा कि ग्राम पंचायतों में अभियान जितना प्रभावी होगा उतना ही संचारी रोगों का जोखिम कम होगा। उन्होंने बताया कि धौलाना विकास खंड के सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए ग्राम प्रधानो व पंचायत सचिवों के संवेदीकरण के अवसर पर कही।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अलीम अली, शिवम पांडे, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे। अभियान का शुभारंभ एक अक्टूबर से होना है। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य योजना बना ली गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि इसमें कोई लापरवाही नही होनी चाहिए और योजना के अनुसार अच्छा कार्य होना चाहिए।जिला पंचायत राज अधिकारी ने उम्मीद जताई की ग्राम प्रधान इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे और अपनी ग्राम पंचायत में संचारी रोगों के जोखिम को कम करने में प्रभावी भूमिका निभाएंगे।
खंड विकास अधिकारी ने भी लोगों को प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि जागरूकता और बेहतर साफ सफाई से इसके जोखिम को कम किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचारी रोगों और उनसे पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी दी गई।
गौरतलब है कि मुख्य विकास अधिकारी ने इस अभियान को लेकर पहले ही विस्तृत निर्देश जारी कर दिया है। ग्राम प्रधान को अभियान के लिए नोडल बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग जिला स्तर पर नोडल विभाग है। सभी विभागों से सामंजस्य बनाकर संचारी रोगों के जोखिम को कम करना है।
What's Your Reaction?