स्वच्छता ही सेवा अभियान में उतरे विधायक और ब्लॉक प्रमुख, लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह
स्वच्छता ही सेवा अभियान में उतरे विधायक और ब्लॉक प्रमुख, लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह

हापुड़ - हापुड़ में स्वच्छता ही सेवा अभियान के प्रति उत्साह लोगों में बढ़ता जा रहा है। 15 सितंबर से शुरू हुए इस अभियान में मंगलवार को विधायक विजय पाल आढती और ब्लॉक प्रमुख ममता तेवतिया ने जोश के साथ शिरकत की। दोनो ने अपने हाथ में झाड़ू उठाई और सफाई कर स्वच्छता के प्रति लोगों को प्रेरित किया। दोनो ने भारत को कचरा मुक्त बनाने, हापुड को कचरा मुक्त बनाने और यहां की ग्राम पंचायतों को कचरा मुक्त बनाने के लिए प्रेरित किया। अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। पंचायती आर राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों को सम्पूर्ण स्वच्छता की ओर ले जाने के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत विशन सक्सेना, समेत पंचायती राज, ग्राम विकास, और अन्य लोग मौजूद रहे।
ग्राम पंचायतों में भी स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा के तहत बड़े पैमाने पर सफाई की गई, लोगों को इसके लिए प्रेरित किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बदनोली में हुए कार्य क्रम में शिरकत की और इसके लिए लोगों प्रेरित किया। विकास खंड हापुड़ में भी ग्राम पंचायत सचिवों के साथ वार्ता के इस अभियान की समीक्षा की और इसे सफल बनाने के लिए समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। ग्राम पंचायत अब्दुल्ला पुर मोड़ी में पंचायत सचिव सचिन ढाका ने बड़े पैमाने पर सफाई कराया।
विकास खंड गढ़ मुक्तेश्वर में इस अभियान के तहत स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली में खंड विकास अधिकारी, जन प्रतिनिधियों, पंचायती राज विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने भाग लिए।
What's Your Reaction?






