राष्ट्रीय पोषण माह’ कार्यक्रम में डीएम प्रेरणा शर्मा व भाजपा जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित

हापुड में लोक भवन लखनऊ में बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास, लोकार्पण एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के ड्रेस के रूप में साड़ी के पैसे का डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जनपद में किया गया

Sep 19, 2023 - 13:19
 0  37
राष्ट्रीय पोषण माह’ कार्यक्रम में डीएम प्रेरणा शर्मा व भाजपा जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित

हापुड - जनपद हापुड में लोक भवन लखनऊ में बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास, लोकार्पण एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के ड्रेस के रूप में साड़ी के पैसे का डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जनपद में किया गया। कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जी के द्वारा  के 32 आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास लखनऊगोद भराई की गई से किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सजीव प्रसारण देखा गया।

इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आज मुख्यमंत्री द्वारा पोषण माह का शुभारंभ किया गया है यह कार्यक्रम पोषण के बारे में जागरूकता को बढ़ाएगी गर्भवती माताओ ,किशोरियों और बालकों को जागरूक करने के लिए पोषण माह कार्यक्रम चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि महिलाओं का शिक्षित होना बहुत आवश्यक है एक महिला शिक्षित हुई तो पूरा परिवार शिक्षित हो गया उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति के अनुसार बालकों को प्रथम भोजन में खीर व मिलेट्स से बने व्यंजन खिलाए जा चाहिए भारत में हर तीसरी महिला को एनीमिया है और पूरा परिवार अस्वस्थ रहेगा l

आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा 5 गर्भवती महिलाओं व 5 धात्री महिलाओं को पोषण पोटली प्रदान कर गोद भराई की गई एवं 5 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी न्यायिक ज्योतसना बंधु, कार्यक्रम अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी  आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा आईसीडीएस स्टाफ उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow