दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, शोषितों, वंचितों की लड़ाई लड़ रही है आसपा: सुशील आज़ाद

दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, शोषितों, वंचितों की लड़ाई लड़ रही है आसपा: सुशील आज़ाद

Sep 15, 2023 - 13:26
 0  28
दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, शोषितों, वंचितों की लड़ाई लड़ रही है आसपा: सुशील आज़ाद
दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, शोषितों, वंचितों की लड़ाई लड़ रही है आसपा: सुशील आज़ाद

हापुड़। दिल्ली रोड रामलीला मैदान स्तिथ आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिला कार्यालय पर शुक्रवार को जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुशील आज़ाद की संतुति पर आसपा का कुनबा बढ़ाया गया। इस दौरान अज़हर कुरैशी को हापुड़ का नगराध्यक्ष व बादल कुमार को गढ़मुक्तेश्वर का नगराध्यक्ष और बुधप्रकाश को हापुड़ विधानसभा सेक्टर एक का प्रभारी मनोनीत किया गया। वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुशील आज़ाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनज़र जिले में पार्टी का कुनबा बढ़ाया जा रहा है। जिले के युवा दिन प्रतिदिन आसपा से जुड़ने का कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि आसपा ही एक मात्र पार्टी है जो पूरे देश में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, शोषितों, वंचितों की लड़ाई लड़ाई लड़ रही है। वहीं आसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद संविधान को बचाने किए देश भर में संविधान बचाओ यात्रा निकालकर देश की जनता को जागरूक करने का सरहनीय कार्य कर रहे हैं। जिसे देख देश में प्रतिदिन हजारों लोग पार्टी से जुड़ने का काम कर रहे हैं।

इस अवसर पर मेरठ मण्डल प्रभारी फ्रंटल एडवोकेट दिनेश कुमार, नसीम खान, सुनील लोहे वाले, बेबी भारती, सुरेन्द्र लाला, मनोज कर्दम, सोहनवीर, मनोज भारती, रविंद्र कुमार, सलमान त्यागी, डॉ. योगेन्द्र गौतम, रीना वर्मा, आशा सिंह, गोविन्द कश्यप, आदिल खान, मंगत सिंह मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow