शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन ने शिक्षकों को किया सम्मानित , जनपद hapur के शिक्षकों ने लखनऊ में जाकर लिया था हिस्सा

राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला में हिस्सा लेकर हिन्दी के अपने अपने नवाचारों का उत्कृष्ट तरीके से प्रस्तुतीकरण किया

अगस्त 8, 2023 - 13:29
अगस्त 8, 2023 - 13:30
 0  18
शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन ने शिक्षकों को किया सम्मानित , जनपद hapur के शिक्षकों ने लखनऊ में जाकर लिया था हिस्सा
शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन ने शिक्षकों को किया सम्मानित , जनपद hapur के शिक्षकों ने लखनऊ में जाकर लिया था हिस्सा
शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन ने शिक्षकों को किया सम्मानित , जनपद hapur के शिक्षकों ने लखनऊ में जाकर लिया था हिस्सा

चेतन कुमार / हापुड़ ब्यूरो

हापुड़ - जनपद हापुड़ के प्राथमिक विद्यालय सरावनी विकास क्षेत्र सिंभावली के शिक्षक अजय कुमार ,विकास क्षेत्र धौलाना से सुमनलता ने उ० प्र० द्रारा  हिन्दी विषय की राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला में हिस्सा लेकर हिन्दी के अपने अपने नवाचारों का उत्कृष्ट तरीके से प्रस्तुतीकरण किया । जिसका राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला का आयोजन उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ के निराला सभागार में किया गया ।

कार्यशाला का शुभारम्भ अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना,स्वागत गीत, शैक्षिक गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिन्दी विषय के अपने अपने नवाचारों का पी पी टी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया  तथा कार्यशाला को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री उ० प्र० शासन लखनऊ, सदर विधायक बदायूँ महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा हिन्दी विषय की सफल कार्यशाला आयोजन हेतु शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह व उनकी टीम वधाई की पात्र है कार्यशाला में सभी शिक्षकों द्रारा प्रस्तुत किये गये नवाचारों को शिक्षण में लागू करें ताकि बच्चों को उनका  लाभ मिले। उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ अजय सिंह ने शिक्षकों के प्रस्तुतीकरण, सहायक शिक्षण सामग्री की प्रशंसा की  तथा प्रधान सम्पादक उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ डा ० अमिता दुवे ने  हिन्दी संस्थान के बारे में चर्चा की।

हिन्दी प्रवक्ता राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज डा ० हरे राम पाण्डे ने हिन्दी विषय के बारे विस्तार से जानकारी दी । अन्त में सभी नवाचारी शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow