hapur सदर विधायक विजय पाल आढती ने प्रधानमंत्री फसल बीमा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
हापुड़- जनपद हापुड़ में प्रधानमंत्री फसल बीमा प्रचार वाहन को हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । जिसके द्वारा जिले की सभी ग्राम पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर के सहयोग से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को किसानों तक पहुँचाया जाएगा।
सदर हापुड़ विधायक द्वारा केंद्र एवम राज्य सरकार की योजनाओं के साथ साथ किसानों को फसल बीमा के लाभ बताते हुए अधिक से अधिक किसानो को फसल बीमा का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही एग्रीकल्चर इन्सुरेंस ऑफ इंडिया बीमा कंपनी द्वारा अपना कार्यालय भी स्थापित किया गया जहाँ पर किसान खरीफ की फसल से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके अतिरिक्त जिले के 600 से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर पर बीमा कराने के साथ साथ सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
कार्यक्रम के दौरान जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार ,सीएससी जिला प्रबंधक उदयेंद्र सिंह जिला समन्वयक नरेंद्र कुमार ,जिला समन्वयक फसल बीमा कंपनी अनूप कुमार के साथ साथ 100 से अधिक किसान भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?