राष्ट्रीय हैंडबॉल मुकाबले को लेकर अंबेडकर नगर में तैयारियां जोरों पर
अंबेडकर नगर में राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता की भव्य तैयारियां, देशभर की टीमें लेंगी हिस्सा, होगी ऐतिहासिक ओपनिंग

जिलाधिकारी एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने आयोजन को "ऐतिहासिक और अभूतपूर्व" बनाने के लिए अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि यह पहला मौका है जब जनपद अंबेडकर नगर में राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिससे न केवल जिले की पहचान बढ़ेगी बल्कि स्थानीय युवाओं को प्रेरणा भी मिलेगी।
आयोजन के सुचारू संचालन हेतु समन्वय समिति से लेकर पुरस्कार वितरण समिति तक कुल 18 समितियों का गठन किया गया है, जिन्हें उनके दायित्व सौंपे जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने सभी समितियों से समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने को कहा है।
प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टीमों में देश के प्रमुख राज्यों और प्रतिष्ठित हैंडबॉल अकैडमियों की टीमें शामिल हैं—जैसे कि तेलंगाना, मणिपुर, कर्नाटक, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, मुंबई हैंडबॉल अकैडमी, स्पोर्ट्स कैसल, यशस्वी अकैडमी, और एसएन पांडेय हैंडबॉल अकैडमी आदि।
खिलाड़ियों, कोचों और टीम अधिकारियों के स्वागत की भी भव्य योजना तैयार की गई है। भोजन, पेयजल, आवास और शयन की व्यवस्थाओं को उच्च मानकों पर पूरा किया जा रहा है। "अतिथि देवो भव:" की भावना के तहत सभी आगंतुकों को सर्वोत्तम सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत डे-नाइट मैच भी खेले जाएंगे, जिसके लिए प्रकाश व्यवस्था और तकनीकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। उद्घाटन समारोह में माननीय गिरीश चंद्र यादव (राज्य मंत्री, खेल एवं युवा कल्याण, उत्तर प्रदेश) की गरिमामयी उपस्थिति प्रतियोगिता की शान बढ़ाएगी।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान विजेता टीमों को ट्रॉफी के साथ नकद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा—यह पहली बार होगा जब बालक वर्ग की राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में कैश प्राइज दिया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन को रंगीन और यादगार बनाएंगे।
इस तरह, अंबेडकर नगर आने वाले दिनों में खेल प्रेमियों के लिए केंद्र बिंदु बनने जा रहा है।
What's Your Reaction?






