अंबेडकरनगर में राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता, जिलाधिकारी अविनाश सिंह बने आयोजक अध्यक्ष
अंबेडकरनगर में 20-24 अप्रैल तक राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता, डीएम अविनाश सिंह आयोजक अध्यक्ष नियुक्त।

अंबेडकरनगर। आगामी 20 से 24 अप्रैल तक जनपद में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह को ऑर्गनाइजिंग प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है। यह घोषणा हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव तेजराज सिंह द्वारा औपचारिक पत्र जारी कर की गई।
उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डा. आनंदेश्वर पांडे ने बताया कि इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी के लिए कई राज्यों ने दावेदारी की थी, लेकिन डीएम अविनाश सिंह के प्रयासों और रुचि के चलते यह आयोजन अंबेडकरनगर को सौंपा गया।
इस प्रतियोगिता में 30 से अधिक राज्यों और प्रतिष्ठित एकेडमियों की टीमें भाग लेंगी, जिनमें उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, यशस्वी एकेडमी, एसएन पांडे एकेडमी आदि प्रमुख हैं।
रोटरी क्लब, जिला प्रशासन और खेल विभाग के सहयोग से आयोजन की तैयारियाँ तेज़ी से चल रही हैं। जल्द ही प्रतियोगिता का शुभंकर, आदर्श वाक्य और लोगो भी जिलाधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा।
यह आयोजन न केवल जिले के खेल क्षितिज को राष्ट्रीय पहचान देगा, बल्कि खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार अवसर भी प्रदान करेगा।
What's Your Reaction?






