महाकुंभ की भव्यता देख योगी के कायल हुए गोवा के मुख्यमंत्री, विशेष ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पहली तीर्थयात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, महाकुंभ की भव्यता को सराहा।
![महाकुंभ की भव्यता देख योगी के कायल हुए गोवा के मुख्यमंत्री, विशेष ट्रेन को दिखाई हरी झंडी](https://www.anandimail.in/uploads/images/202502/image_870x_67a4d6b57af7c.jpg)
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के आयोजन की दिव्यता और भव्यता पूरे विश्व में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसी पावन अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने गुरुवार को अपनी सरकार की ‘मुख्यमंत्री देव दर्शन यात्रा योजना’ के अंतर्गत पहली विशेष तीर्थयात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज के लिए रवाना किया। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों और व्यवस्थाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि महाकुंभ केवल भारत का ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर सबसे प्रतिष्ठित आध्यात्मिक आयोजन है, जहां आस्था, संस्कृति और आध्यात्म का संगम होता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु इस महासंगम का हिस्सा बनेंगे। इतने विशाल आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की व्यवस्थाएं अत्यंत प्रशंसनीय हैं।
गोवा सरकार द्वारा चलाई गई इस तीर्थ यात्रा योजना के तहत श्रद्धालुओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जा रही है, जिससे वे महाकुंभ के पावन स्नान और आध्यात्मिक अनुष्ठानों का हिस्सा बन सकें। मुख्यमंत्री सावंत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की भी सराहना की और कहा कि उनकी सरकार ने अद्भुत प्रबंधन कौशल का परिचय देते हुए महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
उन्होंने आगे कहा कि इस योजना के माध्यम से गोवा के तीर्थयात्रियों को इस ऐतिहासिक आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान कर वे गर्व महसूस कर रहे हैं। इस मौके पर गोवा सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी और श्रद्धालु भी उपस्थित रहे। तीर्थयात्रियों ने उत्साहपूर्वक प्रयागराज के लिए प्रस्थान किया और महाकुंभ के आध्यात्मिक अनुभव के लिए खुद को धन्य माना।
महाकुंभ 2025 न केवल श्रद्धालुओं के लिए, बल्कि भारत की सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का भी एक सुनहरा अवसर है। योगी सरकार द्वारा कुंभ क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों, सुरक्षा व्यवस्था और आधुनिक तकनीकों के समावेश ने इस आयोजन को और अधिक भव्य बना दिया है।
What's Your Reaction?
![like](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/wow.png)