जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति 2023 के अंतर्गत दाखिल किए गए  निवेशकों के सम्बन्ध में बैठक

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति #globalinvestersummit

अक्टूबर 12, 2023 - 09:25
 0  20
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति 2023 के अंतर्गत दाखिल किए गए  निवेशकों के सम्बन्ध में बैठक
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति 2023 के अंतर्गत दाखिल किए गए  निवेशकों के सम्बन्ध में बैठक

आनन्दी मेल सवांददाता
अंबेडकर नगर - जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति 2023 के अंतर्गत दाखिल किए गए  निवेशकों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित किया गया।ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति 2023 के अंतर्गत दाखिल किए गए निवेशकों में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम विभाग में जीबीसी हेतु 33 निवेशकों की 199 करोड़ की प्रस्तावित निवेश,  हथकरघा एवं वस्त्र विभाग में 11 निवेशकों की 117 करोड़, पशुपालन विभाग में एक निवेशक 1.3 करोड़, वन विभाग में दो निवेदक का 6.5 करोड़, तकनीकी शिक्षा विभाग 19 निवेशक का 59.8 करोड़, चिकित्सा शिक्षा विभाग में 9 निवेशक का 41.1 करोड़, उद्यान विभाग से पांच निवेशकों का 193.5 करोड़, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में दो निवेशकों का 20 करोड़, खाघ सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में दो निवेशकों का 8 करोड़, आवास विभाग में एक निवेशक का एक करोड़, ऊर्जा विभाग के एक निवेशक के दो करोड़, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के एक  निवेशक का एक करोड़ का जनपद में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार है। जनपद में 520 निवेशकों द्वारा 3834.30 करोड़ का प्रस्ताव प्राप्त हुआ। जिसमें कुल 87 निवेशकों द्वारा 650.2 करोड़ का प्रस्तावित निवेश करते हुए जनपद में लगभग 2637 लोगों को रोजगार सृजन किया जाएगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निवेशकों के प्राप्त आवेदनों को तत्काल निस्तारण किया जाए अन्यथा की स्थिति में कड़ी से कड़ी कार्रवाई तय की जाएगी। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी,जिला सूचना अधिकारी, एलडीएम, उद्योग/व्यापार बंधु के लोग, निवेशक तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow