गीता ग्रुप ऑफ कॉलेज में विधि छात्रों के लिए विशेष कैंपस इंटरव्यू आयोजित
गीता ग्रुप ऑफ कॉलेज में विधि छात्रों के लिए प्रतिष्ठित लॉ फर्म के सहयोग से कैंपस इंटरव्यू आयोजित, सैकड़ों ने भाग लिया।
लखनऊ: गीता ग्रुप ऑफ कॉलेज (गीता लॉ कॉलेज), लोनापुर, लखनऊ में प्रतिष्ठित लॉ फर्म ‘शुक्लाज़ चैंबर ऑफ लॉ एंड ऑर्डर्स (CLO)’ के सहयोग से एक विशेष कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लॉ फर्म के मैनेजिंग पार्टनर एडवोकेट श्री गौरव शुक्ला और श्रीमती ऋचा शुक्ला की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर सैकड़ों विधि छात्रों ने भाग लिया और कानूनी क्षेत्र में अपने करियर को दिशा देने के लिए आवेदन किया। इंटरव्यू प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों की लॉ क्षेत्र की समझ, केस स्टडीज और उनके कानूनी शोध कौशल की जांच की गई।
कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट गौरव शुक्ला ने छात्रों को लॉ इंडस्ट्री में करियर निर्माण के विविध अवसरों की जानकारी दी, वहीं श्रीमती ऋचा शुक्ला ने कानूनी क्षेत्र में पेशेवर कौशल और नैतिकता के महत्व को रेखांकित किया।
इंटरव्यू के माध्यम से कई प्रतिभाशाली विधि छात्रों को चयनित किया गया, जिन्हें इस प्रतिष्ठित लॉ फर्म में इंटर्नशिप और करियर अवसर प्राप्त हुए। इस आयोजन से छात्रों को कानूनी जगत में वास्तविक अनुभव प्राप्त करने और अपने करियर को आगे बढ़ाने का सुनहरा अवसर मिला।
गीता लॉ कॉलेज ने भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई, जिससे विधि छात्र अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकें।
What's Your Reaction?